मेन काईन्ड कम्पनी सिरमौर के 22 आई.टी.आई. और बी. फार्मा को देगी रोजगार

नाहन 06 नवम्बर- मेन काईन्ड फार्मा कम्पनी पांवटा साहिब जिला सिरमौर के 22 आई.टी.आई. और बी. फार्मा अनुभवी अभ्यर्थियो को रोजगार मुहैया करवाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने देते बताया कि कंपनी चयनितों को 15000 से 25000 तक मासिक वेतन देगी।

इच्छुक अभ्यर्थी 09 नवम्बर 2020 को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में प्रातः 11बजे से दोपहर 02बजे तक इन्टरव्यू दे सकते है। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र सहित अपना बायोडाटा की कॉपी साथ लाएा