मेडिकल कॉलेज नाहन के पांच डाक्टर,  स्टाफ के 35 सदस्यों के अलावा एसआरएल लैब के चार सदस्यों को किया होम क्वारंटिन

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेन्टर में किया शिफ्ट
नाहन 05 जून – जिला सिरमौर के डा0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में बर्मा पापड़ी की एक महिला के कोरोना पोजीटिव आने के बाद महिला के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए होम क्वारंटिन कर दिया है। इनमे मेडिकल कॉलेज के पांच डाक्टर, स्टाफ के 35 सदस्यों के अलावा एसआरएल लैब के चार सदस्य शामिल हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने दी।
उन्होने बताया कि गत दिनों जिला में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें छः लोग पहले से संस्थागत क्वारंटिन सेन्टर में रखे गए थे। इन छः लोगों में चार लोग सहारनपुर और दो लोग दिल्ली से आए थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है तथा इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गए हैं। करीब 10 लोगों को आशंका के आधार पर संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है।
   उन्होने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के अगले निर्देशों तक मेडिकल कॉलेज जाने से बचे तथा केवल आपातकालीन स्थिति होने या गंभीर बीमारी होने की स्थिति में ही मेडिकल कॉलेज जाए। इसके अतिरिक्त, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें व बाजार में सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लापरवाही न बरतें।
-०-     उन्होने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के अगले निर्देशों तक मेडिकल कॉलेज जाने से बचे केवल आपातकालीन स्थिति होने या गंभीर बीमारी होने पर ही मेडिकल कॉलेज जाए तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें व बाजार में सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लापरवाही न बरतें।