शिमला, 9 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज शिमला मं प्रोक्टर एण्ड गैम्बल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के दक्षिण एशिया प्रमुख साचन सैनी, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं राजकीय व बाह्य संबंध (हिमाचल प्रदेश) जे.पी. भडोला और मानव संसाधन प्रमुख इन्द्रजीत पंडित ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अशंदान संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को मदद प्रदान करने में सहायक होगा।