राठौर के आरोपों को मुख्यमंत्री ने किया खारिज
मुख्यमंत्री ने सामरिक महत्व के मुद्दों पर हल्की राजनीतिक बयानबाजी से बचने की दी सलाह
शिमला, 30 मई। स्पीति से सटे भारत तिब्बत बॉर्डर पर चीन द्वारा पक्के मकान बनाने के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार व कांग्रेस में ठन गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीमा पर निर्माण व अतिक्रमण को लेकर लगाए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सामरिक महत्व के मुद्दों पर हल्की राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी। राठौर के आरोपों को खारिज करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता को सीमावर्ती इलाकों में अतिक्रमण को लेकर बोलने से पहले तथ्य जुटाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने के मद्देनजर दिए गए इस तरह के बयान सरहदों की रक्षा में तैनात जवानों का हौसला तोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सरहदों पर सेना मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा करने में जुटी हुई है। मगर इस तरह के सियासी बयान सेना के खिलाफ उनके काम और क्षमता पर सवाल खड़े करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बॉर्डर एरिया में जाकर सेना के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करने के साथ पूरी जानकारी भी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रत्येक पहलू पर बारीकी से स्थिति को जाना, अधिकारियों से सभी घटनाओं की रिपोर्ट लेकर संतुष्ट है। भारतीय जवानों की मुस्तैद नजर में पड़ोसी देश कोई हिमाकत नहीं कर सकता है। हालांकि इन सब विषयों को केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार मॉनिटर करता है, लेकिन प्रदेश की भी जिम्मेदारी है कि ऐसी किसी जानकारी पर केंद्र सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि इलाके में न तो किसी तरह का सरहद के नजदीक रिहायशी इलाकों के लोगों में किसी तरह का डर है और न ही किसी ने पलायन किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए सरकार ने पुलिस कप्तानों की टीम को यहां भेजा था। टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट को केंद्र सरकार से भी सांझा किया गया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि भारत-चीन सीमा पर सब सामान्य है औऱ सुरक्षा एजेंसियां इस पर बराबर नजर रखे हुए है।