शिमला, 1 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता और संगठनों की ओर से सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए 1,29,600 रुपये के चैक और बैंक ड्राफ्ट भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के योगदान समाज के संपन्न वर्गों को अंशदान के लिए प्रेरित करते हैं। इस फंड का उपयोग जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा।