मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा कोरोना, जयराम हुए सेल्फ कोरंटाइन, हो सकता है कोरोना टेस्ट, एक अधिकारी कोरोना पॉजेटिव,

शिमला. मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना पहुंच गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक उपसचिव स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजेटिव पाया गया है जिसे इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना पॉजेटिव अधिकारी के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के बहुत से अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव के संपर्क में आए हैं जिससे सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उक्त अधिकारी के संपर्क में आए थे कि नहीं लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सचिवालय से अपने निवास ओकओवर चले गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सावधानी बरतते हुए सेल्फ कोरंटाइन हो गए हैं और संभव है कि मुख्यमंत्री का भी काेरोना टेस्ट हो।