शिमला. विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने घर में आइसोलेट हो गए है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में देर रात होम क्वारंटाइन होने की सूचना पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका है। उनके अनुसार हालांकि सोशल डिस्टेंशिंग बरकारार थी। अग्निहोत्री ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और कोरोना के कोई लक्षण नहीं है फिर भी अपने आप को आइशोलेट कर लिया है। मुकेश अग्निहोत्री कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली में जनता के बीच देखे जा रहे थे। संभावना है कि वह उसी क्षेत्र में किसी व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे, जो बाद में कोरोना पॉजेटिव आया होगा। संभावना है कि मुकेश अग्निहोत्री को कोरोना टेस्ट में एहतियात के तौर पर किया जाए।