शिमला. कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात की। मुकेश के संग उनके खास विधायक आशीष बुटेल और विनय कुमार साथ में थे। राजीव शुक्ला से मुलाकात कर मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल की राजनीति पर चर्चा की और प्रदेश में चल रही संगठन की गतिविधियों से प्रभारी को अवगत कराया। मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों की भूमिका के बारे में अवगत कराया और पार्टी के द्वारा सरकार के खिलाफ उठाए गए मुद्दों से भी अवगत कराया। हालांकि आज ही प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला 24 सितंबर को हिमाचल आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान राजीव शुक्ला शिमला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और पार्टी की अगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।