मुकेश अग्निहोत्री ने खोली सरकार की पोल : सरकारी अधिकारी और पब्लिक रिलेशन विभाग आयोजित कर रहा भाजपा की वर्चुअल रैली

 

शिमला. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि राजीव शर्मा नाम का व्यक्ति भाजपा की वर्चुअल रैली का होस्ट है और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पेज से रैली का आयोजन हो रहा है। राजीव शर्मा नाम के अधिकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आईटी डिपार्टमेंट मे कार्यरत हैं, हो सकता है कि वहीं हों। अग्निहोत्री ने अधिकारियों को भी चेताया कि वह सरकारी काम करें और भाजपा का काम न करें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी धन पर भाजपा की रैली हो रही हैं जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। मुख्यमंत्री वर्चुअल रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं न कि जनता को। इस तरह कोरोना संकट के दौरान कोरोना पीड़ितों की मदद करने की जगह सरकार भाजपा की रैली कर रहे हैं। मुकेश अग्नहोत्री ने कहा कि यह संगठन के कार्यक्रम हैं जिसे सरकार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना आपदा फंड में कर्मचारियों और लोगों ने पैसा दिया है और सरकार रैलियों का आयोजन कर खर्च कर रही है। कर्मचारियों की भविष्ट निधि में ब्याज दर में कटौती कर दी और प्रदेश के लाखों लोगों के राशन में कटौती कर दी है। जनता के पैसे काटकर भाजपा की रैलियां करना गलत है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह नाकाम हैं और भाजपा की रैलियों में व्यस्त हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नहीं है जिससे शायद मुख्यमंत्री प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हों । वह कोई भी भूमिका निभाई लेकिन सरकार पैसों पर भाजपा की रैलियां न करें। इस प्रकार विपक्ष के नेता ने कहा कि आगे खुलासा होगा कि सरकार ने कितने लाख रुपए वर्चुअल रैलियों में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि जिस एप से सरकार यह भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली कर रही है उसका पैसा देना होता है। यह पैसा सरकारी खजाने से दिया जा रहा है।