शिमला. सोलन जिले के परमाणु में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर पैसे ऐठनें का मामला सामने आया है। महिला ने व्यक्ति को वीडियो कॉल किया। व्यक्ति ने कॉल उठाया तो महिला उससे अश्लील बात करने लगी। कॉल करने वाली महिला और उक्त व्यक्ति के बीच लंबी बातचीत हुई। शिकायत में कहा कि इस बातचीत के दौरान महिला ने वीडियो में ही अश्लीलता का प्रदर्शन किया। महिला ने व्यक्ति के साथ हुई अश्लील बातचीत का वीडियो रिकार्ड कर लिया और फिर उसे वह वीडियो की रिकार्डिंग दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी। व्यक्ति ने बदनामी के डर और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए महिला को पैसे भी दिए। व्यक्ति के अनुसार उस महिला को अभी तक 14 हजार रुपए दे चुका है। चार दिन पहले पीड़ित व्यक्ति को दिल्ली से फोन आया और कहा कि वह मामले से बचना चाहता है तो एक लाख रुपए दे नहीं तो वीडियो के माध्यम से उसको बदनाम किया जाएगा। पुलिस कार्रवाई के डर से परेशान व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्त व्यक्ति परमाणु में प्राइवेट कंपनियों में लोगों को नौकरी दिलाने का कार्य करता है।