महिलाओ की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत
शिमला, 9 मार्च। सिरमौर जिले में घरेलू महिलाओ की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। यह बात उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने चौगान मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सिरमौरी फूड फेस्टीवल के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही।
उन्होने बताया कि इस फूड फेस्टीवल को मनाने का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिलाओ को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहां वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि सिरमौर की सभी महिलाओं को शी-हाट के माध्यम से एक ऐसी मार्केटिंग की जगह दी गई है जहां वह अपने स्थानीय उत्पादों को बेच सकें। जिला प्रशासन हर महीने महिलाओं की सहभागिता से निर्मित उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है ताकि इनकी आर्थिकी में सुधार हो और इनकी कला को उजागर करने का मौका भी मिलें।
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस फूड फेस्टीवल में लगभग 1.50 लाख से अधिक की कमाई महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा की गई जिसमें स्थानीय स्तर पर निर्माण की गए वस्तुओं के स्टॉल में लगभग 90 हजार रुपये के सामान का विक्रय किया गया। सिरमौरी फूड फेस्टीवल में सभी छः विकास खण्डों के स्वयं सहायता समूहों व महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वयं सहायता समूहों सहित यूको आरसीटी के स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया।