महापौर व उपमहापौर को राठौर ने दी शुभकामनाएं
शिमला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस की पार्षद पूनम बाली के महापौर बनने व अनीश नाग के उपमहापौर बनने पर पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस शानदार जीत के लिए कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल को भी दी है।
राठौर ने अपने संदेश में नगर निगम पालमपुर में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीत के असली हकदार पार्टी के कार्यकर्ता है जिनके अथक प्रयासों से कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहराया है।
राठौर ने नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों को इस जीत की बधाई देते हुए कहा है अब उन पर पालमपुर नगर के विकास की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे उन्हें पूरा करना है।उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना मत देकर उन्हें शहर के विकास की बागडोर सौंपी है।
राठौर ने उम्मीद जाहिर की है कि नगर निगम पालमपुर के सभी पार्षद अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनाकांक्षाओं को हर स्तर पर पूरा करेंगे।