डेढ़ महीने में सृजित किए 156000 कार्य दिवस
मंडी, 16 जून : कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान में विकास खण्ड बाली चौकी ने शानदार नजीर पेश की है। बाली चौकी ब्लॉक में बीते डेढ़ महीने में 156000 कार्य दिवस सृजित किए गए हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बालीचौकी के खण्ड विकास अधिकारी चेत राम ने बताया कि विकास खण्ड में 24 अप्रैल, 2020 से 10 जून, 2020 तक मनरेगा के तहत 2214 विकास कार्य प्रारम्भ किए गए, जिनमें 18157 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 156000 कार्य दिवस सृृजित किए गए। यह जिला के साथ साथ राज्य स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में तेजी लाई गई है, ताकि ग्रामीण आर्थिकी को बल मिले।
चेत राम ने कहा कि बालीचौकी ब्लॉक की अधिकतर ग्राम पंचायतें हालांकि भौगोलिक दृष्टि से अति दुर्गम हैं, लेकिन फिर भी विकास खण्ड कार्यालय ने लॉकडाउन में छूट के पश्चात आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए, जिनका सकारात्मक परिणाम मिले।
चेत राम ने कहा कि इसके अलावा 14वें वित्तायोग व अन्य योजना मदों के तहत भी विकास खण्ड में कई विकास कार्य प्रारम्भ करके हजारों गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है। जिससे इस क्षेत्र में लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।