भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस, ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि बनाने का प्रयास  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता के बीच में अपनी छवि एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रुप में बनाने बनाने का प्रयास हैं। इसी तरह की छवि वह सत्ता और संगठन में शामिल नेताओं की बनाने में जुटे हैं। जनता के बीच ईमानदार सरकार की छवि बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार सभी कार्य पारदर्शिता के साथ करती है। इसी छवि को बनाए रखने के लिए सरकार डिजिटली करण का कार्य हर विभागों में कर रही है जिसका आशय है कि सरकार के हर काम और हर निर्णय की जानकारी जनता को उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी सरकार के ढाई साल के दौरान किसी भी विभाग में कहीं भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पूर्व में आयुर्वेदिक विभाग में हुई खरीद में गड़बड़ी के आरोप लगने पर संबंधित अधिकारियों और परचेज कमेटी के सदस्यों को सस्पेंड किया गया और विभागीय जांच की गई। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट की खरीददारी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो विभाग के डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं हटी वहीं इसी मामले में जब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगे तो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार मामले की जांच निष्पक्षता से करा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के कारण ही उनकी छवि जनता के बीच एक ईमानदार मुख्यमंत्री की बनी है।