भूकंप के झटकों से हिला लाहौल स्पिति
शिमला, 3 अप्रैल। जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के स्थानीय निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 आंकी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र लाहौल स्पिति में ही जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था। भूकंप के ये झटके आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि जिले में इस प्रकार के झटकों से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिम खंड गिरने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।