भूकंप के झटकों से फिर हिला लाहौल स्पिति और चंबा
शिमला, 5 अप्रैल। जनजातीय जिला लाहौल स्पिति और चंबा में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के स्थानीय निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक लाहौल स्पिति में बीती रात 3 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र लाहौल स्पिति में ही जमीन के पांच किलोमीटर भीतर था। लाहौल स्पिति में दो दिन पूर्व भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व रात दो बजकर एक मिनट पर चंबा जिला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई। मनमोहन सिंह ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन के 14 किलोमीटर अंदर था।