किन्नौर जिला परिषद चुनाव
शिमला, 15 फरवरी। जनजातीय जिला किन्नौर में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज आखिरकार सिरे चढ़ गया। हालांकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला प्रशासन को ड्रॉ का सहारा लेना पड़ा क्योंकि जिला परिषद के 10 सदस्यों में से आधे कांग्रेस और आधे भाजपा समर्थक हैं। उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए जिनमें भाजपा समर्थक निहाल सिंह को जिल परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस समर्थित प्रिया नेगी को उपाध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के निहाल सिंह और कांग्रेस समर्थक भजिंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए प्रिया नेगी और विमला ने नामांकन दाखिल किए। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को पांच-पांच मत मिले।
बराबर मत होने के चलते अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव ड्रॉ से निकाला गया जिसमें अध्यक्ष पद पर निहाल चंद और उपाध्यक्ष पद पर प्रिया नेगी निर्वाचित घोषित की गई। उपायुक्त ने इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।