भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का 5 दिन का शेड्यूल तय

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का 5 दिन का शेड्यूल तय

अनुराग ठाकुर 19 से 23 अगस्त तक हिमाचल दौरे पर

शिमला, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी संजीव कटवाल ने आज शिमला में बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 19 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिमाचल पहुंचेंगे। प्रदेश के सभी विधायक, 2017 के प्रत्याशी, चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, जन प्रतिनिधि, प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल में इस यात्रा का स्वागत करेंगे।

उधर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 19 अगस्त से 23 अगस्त तक अपनी प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वागत समारोहों में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान देने व सिर्फ एक पुष्प के साथ शुभकामनाएँ देने की अपील की है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी अभी भी हमारे बीच में है और सावधानी ही बचाव है। इसलिए स्वागत समारोहों में सरकार द्वारा तय किए गये सभी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने अनुरोध किया कि इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टोपी ,शॉल ,स्मृति चिन्ह, माला, पुष्पगुच्छ की बजाय सिर्फ़ एक फूल से अपना स्नेह व आशीर्वाद दें।