ब्लॉक स्तर पर जल्द गठित होगा गांधी हेल्पलाइन
शिमला, 28 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशंवत छाजटा ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने इस मौके पर सभी को कोरोना संकट काल में आम जनता की सहायता के लिए ब्लॉक स्तर पर गांधी हेल्पलाइन शुरु करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिन-जिन ब्लॉकों में बर्फबारी व आलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, वहां एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों और बागवानों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकेउन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरेाना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने की आवश्यकता है। ब्लॉक स्तर पर ऐसे परिवार जो संक्रमित हैं, उनके घरों तक खाद्य सामाग्री पहुंचाए।
बैठक में संगठन महामंत्री रूपेश कंवल महासचिव मीडिया राजेश वर्मा, वह रामुपर ब्लॉक अध्यक्ष साहिब सिंह मैहता, रोहडू ब्लॉक अध्यक्ष करतार ङ्क्षसह, शिमला ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कसुम्पटी ब्लॉक अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, ठियोग ब्लॉक अध्यक्ष कंवर नरेंद्र सिंह और जुब्ब्ल कोटखाई मोती लाल डेक्टा व चौपाल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता ने भी भाग लिया।