ब्लैक फंगस रोग महामारी घोषित, रोग को लेकर एडवाइजरी जारी

ब्लैक फंगस रोग महामारी घोषित, रोग को लेकर एडवाइजरी जारी

शिमला, 22 मई। ब्लैक फंगस रोग को हिमाचल प्रदेश में महामारी घोषित किया गया है तथा इस संबंध में जिला ऊना में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने आज कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसके तहत इसे म्यूक्रोमाइकोसिस नाम दिया गया है। अधिनियम के तहत प्रत्येक सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थान को ऐसे लक्ष्णों वाले मरीजों की जानकारी तुरन्त जिला के सीएमओ को देना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति, संस्थान व संगठन बिना अनुमति के इसके प्रबन्धन के लिए सामग्री बारे सूचना नहीं फैला सकता। बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति, संस्थान व संगठन को प्रिंट या इलैक्ट्रानिक या अन्य किसी प्रकार के मीडिया माध्यम को इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवहेलना बारे सीएमओ की अध्यक्षता में बनी समिति रिव्यू करेगी तथा दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति, संस्थान व संगठन को सीएमओ नोटिस जारी कर सकता है। नोटिस के सम्बन्ध में निर्धारित समय में संबन्धित पुनः विचार करने के लिए आवेदन कर सकता है और निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदन प्राप्त न होने पर नियमानुसार कार्यवाही करके सजा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है, लेकिन जिला ऊना में अभी तक ब्लैक फंगस के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद हमें अभी से इस सम्बन्ध में सचेत रहना बहुत आवश्यक है।