बेरोजगारो से रोजगार के नाम पर धन उगाही का कांग्रेस ने किया विरोध

बेरोजगारो से रोजगार के नाम पर धन उगाही का कांग्रेस ने किया विरोध

शिमला, 24 मार्च। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार द्वारा बेरोजगारों से रोजगार के नाम पर धन उगाही का कड़ा एतराज जताते हुए सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पहले ही लोग बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं ऊपर से सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कोविड के नाम से फंड लिया जाना बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

शिमला से जारी बयान में राठौर ने पुलिस भर्ती के लिए प्रत्येक फॉर्म पर 100 रुपये अतिरिक्त कोविड शुल्क को वसूले जाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपना खजाना जायज और नजयाज तरीके से भरने में लगी है जबकि कोविड से प्रभावित लोगों को आज दिन तक न तो कोई राहत दी गई और न ही उनकी कोई मदद की गई है। उन्होंने कहा कि बिजली हो या पानी, पेट्रोल हो या डीजल, रसोई गैस हो या अन्य जरूरी सामान सभी पर सरकार ने सेस लगाकर अपनी तिजोरी ही भरी है।

राठौर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस से उनके वेतन में कटौती कर उनके साथ भी बड़ा अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार इनको प्रोत्साहन देने की बड़ी-बड़ी बातें करती रही दूसरी तरफ इनके वेतन से कोविड फंड की कटौती पूरी तरह गलत है।

राठौर ने मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि वह प्रदेश के लोगों को बताएं कि कोविड के नाम पर अब तक कितना धन इकट्ठा हुआ है और वह कहां खर्च किया गया है और कितने लोगों को मदद दी गई।