बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों की फसल तबाह
शिमला, 1 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से हुए किसानों व बागवानों के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से इस नुकसान का आंकलन करने व इन्हें फौरी राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि ने इस बार किसानों व बागवानों की पूरी फसलें तबाह कर दी है।
राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह राजस्व विभाग को नुकसान का जायजा लेने के आदेश जारी करें जिससे किसानों व बागवानों के नुकसान की भरपाई हो सके।
राठौर ने सरकार से इस साल कृषि ऋण के ब्याज से छूट की मांग करते हुए कहा कि किसानों व बागवानों से किसी भी प्रकार की ऋण वसूली स्थागित की जानी चाहिए। उन्होंने बढ़ती महंगाई से भी लोगों को राहत देने की मांग करते हुए डिपुओं से मिलने वाले तेल और दालों के बढ़े मूल्यों को भी वापिस लेने की मांग की है।