निजी होटल के मालिक की सड़क दुर्घटना में मौत

शिमला, 28 दिसम्बर। बालूगंज थाना अंतर्गत घनाहट्टी क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से राजधानी शिमला के एक युवा होटल कारोबारी अंकित (34) की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात बिलासपुर-शिमला हाइवे पर चायली नामक स्थान पर हुआ। पुलिस को दुर्घटना की सूचना सोमवार सुबह मिली। इसके बाद पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे और शव को खाई से निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक रविवार की रात अंकित अपनी कार एचपी 58ए 7878 से शिमला लौट रहा था कि चायली में कार सड़क से फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। अंकित कार्ट रोड स्थित सन एंड स्नो होटल का मालिक था। वह ओल्ड बस स्टैंड के निकट पंचायत भवन के पास परिवार सहित रहता था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
एसपी शिमला मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।