हिमाचल में 2592 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट पर काम जारी, 2027 तक होंगे पूरे: जे.पी. नड्डा
मुख्यमंत्री को दो मुद्दों पर चिट्ठी और चर्चा करेगे
बिलासपुर को मिली बड़ी सौगात, घुमारवीं-शाहतलाई रोड के लिए 35 करोड़ मंजूर
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 06 जुलाई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 25 नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य जारी है, जिसकी कुल लंबाई 2592 किलोमीटर है। यह कार्य एनएचएआई, मोर्थ और बीआरओ द्वारा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये परियोजनाएं 2026 से 2028 के बीच पूरी हो जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को बिलासपुर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में इस समय केंद्र सरकार के चार प्रमुख परियोजनाएं चल रही है जिनमें
कीरतपुर मनाली कॉरिडोर 7667 करोड़ रुपये है और इसमें 12 टनल बनाई जाएंगी जिनकी कुल लंबाई 11. 51 किलोमीटर है। इसी तरह शिमला मटौर फोरलेन का काम भी जोरशोर से चल रहा है जिसकी कुल लागत 10208 करोड़ रुपए होगी। इसमें 15 सुरंगों का निर्माण किया जाएगा जिनकी कुल लंबाई 13.41 किलोमीटर होगी। पठानकोट मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य 1088 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा जिसमें 13 सुरंग का निर्माण किया जाएगा जिनकी कुल लंबाई 10 किलोमीटर होगी।
नड्डा ने कहा कि परमाणु सोलन फोरलेन का कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि सोलन से कैथलीघाट तक के हिस्से का कार्य इसी साल पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैथलीघाट से ढली तक के फोरलेन के हिस्से का कार्य वर्ष 2027 तक पूरा कर दिया जाएगा।
बॉक्स
बिलासपुर को मिली सौगात
घुमारवीं-शाहतलाई रोड के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह कार्य सीआरएफ के तहत करवाया जाएगा और 2026 तक पूरा होगा।