शिमला, 27 मई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के देहरा गांव के प्रद्युमन वशिष्ठ ने सीडीएस परीक्षा के ओटीए वर्ग में देश भर में नौवां रैंक हासिल किया है। प्रद्युमन वशिष्ठ सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के छात्र हैं और उन्होंने डीएवी सेक्टर 10 चंडीगढ़ से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। प्रद्युमन वशिष्ठ के पिता विशंभर दास वशिष्ठ सैनिक स्कूल में ही संस्कृत अध्यापक हैं जबकि उनकी माता हिमाचल सरकार में शिक्षिका हैं। प्रद्युमन का परिवार सेना से जुड़ा हुआ है। प्रद्युमन के बड़े भाई बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। प्रद्युमन के नाना भी सेना से कैप्टन सेवानिवृत हैं जबकि उनके चाचा भी फौज में हैं। प्रद्युमन वशिष्ठ ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2020 की परीक्षा का प्रीलीमिनरी राउंड भी क्वालीफाई किया था लेकिन सैनिक स्कूल में पढ़ने की वजह से उन्हें सेना में अफसर बनने का जुनून था और इसीलिए उन्होंने सेना ज्वाइन करने का फैसला किया। प्रद्युमन वशिष्ठ अपनी कामयाबी का श्रेय अपने प्रियजनों को देते हैं।