बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों को स्नो किट ने देने से भड़का कर्मचारी संघ
शिमला, 8 फरवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की अज शिमला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिमला जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि फील्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्टोर से स्नो किट जारी नहीं किये गए जबकि दिसम्बर माह से स्नो किट उपलब्ध हैं व अधिशाषी अभियंताओं को चार जनवरी को वितरित करने के आदेश हो चुके थे लेकिन शिमला के अधिशाषी अभियंताओं ने इसे वितरित करना उचित नहीं समझा।
संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिमला के अधिशाषी अभियंताओं को चेतावनी देकर कहा है कि जिन फील्ड कर्मचारियों को अपने दफ्तरों में बाबू बनाकर रखा है उन्हें जल्द बाहर किया जाए अन्यथा संघ उक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेवारी अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि सिटी अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में 9 तकनीकी कर्मचारी, डिवीजन में 2 से 5 तकनीकी कर्मचारी व डिवीज़न में 1 से 6 तकनीकी कर्मचारी काम कर रहे हैं व फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की संख्या कम है।