शिमला. सोलन जिले के बद्दी में 19 कोरोना पॉजेटिव केस आए हैं। एक साथ इतने अधिक केस आने से क्षेत्र में दहशत हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसा पांच केस पूर्व प्रधान गुल्लरवाला के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजेटिव हुए हैं। इनमें से कितने क्वारंटाइन में थे और कितने नहीं थे इसकी सूचना अभी तक प्रशासन ने नहीं आई है। सोलन जिले में एक साथ बहुत केस आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में अफरा तफरी मची है। सभी कोरोना पॉजेटिव लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सुबह 20 टेस्ट रिपोर्ट आई हैं जिनमें से 19 केस पॉजेटिव हैं। इसके साथ ही चंबा में भी 2 युवक के कोरोना पॉजेटिव आने की सूचना है। बद्दी और नालागढ में आए पॉजेटिव केसों में दो बच्चियों के साथ 9 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं।