बडू साहिब व कलगीधार ट्रस्ट परिसर सील

बडू साहिब व कलगीधार ट्रस्ट परिसर सील

शिमला, 7 अप्रैल। जिला सिरमौर के बडू साहिब में कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए जाने पर समस्त बडू साहिब विश्वविद्यालय परिसर व कलगीधार ट्रस्ट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा उन्हें अपने घरों मे ही रहना होगा। यह आदेश मजिस्ट्रियल ड्यूटी, पुलिस कर्मियों, अधिकारियों, तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे अधिकृत व्यक्तियों व वाहनों तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। सील किए गए क्षेत्र में बीडीओ पच्छाद द्वारा समय-समय पर सैनिटाइजेशन की जाएगी।