नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप

बजट पर चर्चा

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप

शिमला, 8 मार्च। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश विधानसभा में पेश किया गया राज्य का 2021-22 का बजट प्रदेश सरकार के दिवालियेपन का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बजट से सब अहम मुद्दे गायब कर दिए गए हैं और गैप फंडिंग कहां से होगी, इसका कोई जिक्र नहीं है। प्रदेश के आगामी वित्त वर्ष के बजट पर चर्चा आरंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की हालत आमदनी चवन्नी-खर्चा रुपये वाली है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार सदन की उच्च परंपराओं की दुहाई देती है, लेकिन दूसरी ओर सदन से ही सब कुछ छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में न तो प्रदेश पर कर्जों का जिक्र है और न ही कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए पैसे का प्रावधान किया गया है।

अग्निहोत्री ने कहा कि बजट में काल्पनिक उड़ानें भरी गई हैं और कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर 61,567 करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है और इस साल के अंत तक यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा होगा, तब तक प्रदेश पर 85 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका होगा और इसमें से अकेले 35 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने वाले जयराम ठाकुर होंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बजट में आय के साथ संसाधन जुटाने का कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने पूछा कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण जब कोई बजट खर्च ही नहीं हुआ तो फिर पैसा कहां गया। अग्निहोत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश नकारात्मक ग्रोथ में चला गया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने से पहले इस पर कोई होम वर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि सारा बजट उधार की बैसाखियों पर बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट से सबसे अधिक प्रदेश के सवा दो लाख कर्मचारी मायूस हुए हैं। न तो कर्मचारियों के लिए अनुबंध की समय सीमा घटाई गई और न ही नए वेतनमान के लिए बजट में कोई प्रबंध किया गया है।

अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर बेटियों को बांटने का आरोप भी लगाया और कहा कि शगुन योजना में सरकार ने जाति के आधार पर शगुन की घोषणा कर भेदभाव पैदा किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी वर्ग की बेटियों को शामिल किया जाए और उन्हें एक समान शगुन दिया जाए। उन्होंने बजट में घोषित 30 हजार नौकरियों को प्रदेश का भविष्य का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया और कहा कि भाजपा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हश्र याद रखना चाहिए।

भाजपा सदस्य विनोद कुमार ने मिशन दृष्टि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि इससे प्रदेश के लाखों बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि करूणामूलक आधार पर मिलने वाली नौकरी के लिए 50 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त किया गया है। इससे प्रदेश के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार अपने विकास कार्यों के दम पर फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक भी किसान ऐसा नहीं है जो सरकार से दु:खी है।

भाजपा सदस्य बलबीर वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इससे समाज का हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की जीत प्रदेश सरकार की नीतियों पर मुहर है।