शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तुत बजट को सर्व वर्ग हितकारी एवं ऐतिहासिक बजट बताया है। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद भी 50,192 करोड़ का बजट प्रस्तुत करना अपने आप में साहसिक कार्य है और यह बजट पिछले बजट से अधिक है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार, किसानों की आय में वृद्धि, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास व आधारभूत ढांचे पर बल, शिक्षा में गुणवत्ता आदि प्रमुख बिन्दुओं पर आधारित बजट है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आगामी वित्त वर्ष में विभिन्न विभागों में 30 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा जिससे प्रदेश का युवा स्वाबलंबी बनेगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में औद्योगिक विकास व आधारभूत ढांचे पर भी बल दिया गया है तथा इसके लिए बजट में उचित प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी इस बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित होगा। उन्होनें इस बजट को विकासोन्मुखी, सर्वस्पर्शी एवं हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने वाला बजट बताया है।