नगर निगम, नगर परिषदों व नगर पंचायतों के परिसीममन के आदेश जारी: उपायुक्त
धर्मशाला, 21 अगस्त: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि राज्य चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम धर्मशाला, नगर परिषद् देहरा, ज्वालामुखी, पालमपुर, नूरपुर, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के वार्डों के आरक्षण और परिसीमन के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम, 2015 के नियम 6 (1) के तहत इस सम्बन्ध में एक नोटिस 06 जुलाई, 2020 को जारी किया गया था, ताकि नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बारे में आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए जा सकें। इस सम्बन्ध में आपत्तियों व सुझावों को प्रस्तुत करने के लिए दस दिन का समय दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस समयावधि में कोई भी आपत्ति या सुझाव प्राप्त नहीं हुए हैं। इसलिए, हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम, 2015 के नियम 9 में निर्धारित प्रावधान के अनुसार वार्डों के अंतिम परिसीमन का आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि परिसीमन आदेश के उपरांत धर्मशाला में वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी। वार्ड नम्बर-1 फरसेटगंज, वार्ड नम्बर-2 भागसूनाग, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोडगंज, वार्ड नम्बर-4 कश्मीर हाऊस, वार्ड नम्बर-5 खजांची मोहल्ला, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर, वार्ड नम्बर-9 सकोह, वार्ड नम्बर-10 श्याम नगर, वार्ड नम्बर-11 राम नगर, वार्ड नम्बर-12 बडोल, वार्ड नम्बर-13 दाडी, वार्ड नम्बर-14 कंड, वार्ड नम्बर-15 खनियारा, वार्ड नम्बर-16 सिद्वपुर तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्धबाडी। नगर परिषद् देहरा में परिसीमन के उपरांत वार्डों की सूची इस प्रकार से रहेगी। वार्ड नम्बर-1 राजगढ़, वार्ड नम्बर-2 अरमपुरी, वार्ड नम्बर-3 हनुमान मंदिर, वार्ड नम्बर-4 गायत्री मंदिर, वार्ड नम्बर-5 डंडेया दा पीपल, वार्ड नम्बर-6 शिव मंदिर तथा वार्ड नम्बर-7 कंजूपीर। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी नगर परिषद् में वार्ड इस प्रकार से रहेंगे। वार्ड नम्बर-1 देवी तालाब, वार्ड नम्बर-2 अर्जुन नागा, वार्ड नम्बर-3 मालीवाड़ा मोहल्ला, वार्ड नम्बर-4 गीता भवन, वार्ड नम्बर-5 गणेश कालोनी, वार्ड नम्बर-6 अष्टभुजा तथा वार्ड नम्बर-7 इंदिरा कॉलोनी। उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद् पालमपुर में वार्डों की स्थिति इस प्रकार रहेगी। वार्ड नम्बर-1 जंगलात, वार्ड नम्बर-2 विद्यार्थियां, वार्ड नम्बर-3 आर्य समाज, वार्ड नम्बर-4 अस्पताल क्षेत्र, वार्ड नम्बर-5 गांधी पार्क, वार्ड नम्बर-6 सरोवर लेन तथा वार्ड नम्बर-7 ओद्यौगिक क्षेत्र। इसके अलावा नूरपुर नगर परिषद् मंे वार्ड इस प्रकार से रहेंगे। वार्ड नम्बर-1 चौगान, वार्ड नम्बर-2 अप्पर चौगान, वार्ड नम्बर-3 झरोली, वार्ड नम्बर-4 रामपुरी, वार्ड नम्बर-5 गोलु अथियां, वार्ड नम्बर-6 ककरोला मंडी अतर सिंह, वार्ड नम्बर-7 नियाजपुर जसालटा, वार्ड नम्बर-8 बीटीसी तथा वार्ड नम्बर-9 नियाजपुर पश्चिम।
उपायुक्त ने बताया कि नगरोटा बगवां नगर परिषद् में वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी। वार्ड नम्बर-1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, वार्ड नम्बर-2 दीवान बाग, वार्ड नम्बर-3 नारदा शारदा मंदिर, वार्ड नम्बर-4 रेलवे स्टेशन, वार्ड नम्बर-5 अस्पताल, वार्ड नम्बर-6 सरोत्री तथा वार्ड नम्बर-7 राधा कृष्ण मंदिर। उन्होंने बताया कि कांगड़ा नगर परिषद् में वार्ड इस प्रकार से होंगे। वार्ड नम्बर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी, वार्ड नम्बर-2 लाभेश्वर महादेव, वार्ड नम्बर-3 उजाडी महोदव, वार्ड नम्बर-4 गुप्त गंगा, वार्ड नम्बर-5 मिशन, वार्ड नम्बर-6 शक्ति गली, वार्ड नम्बर-7 बज्रेश्वरी माता मंदिर, वार्ड नम्बर-8 आर्य समाज तथा वार्ड नम्बर-9 तहसील।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्वाली में वार्ड इस प्रकार से होंगे। वार्ड नम्बर-1 भनेई, वार्ड नम्बर-2 मक्राहन, वार्ड नम्बर-3 लब, वार्ड नम्बर-4 केहरियां(1), वार्ड नम्बर-5 केहरियां(2), वार्ड नम्बर-6 ज्वाली(1), वार्ड नम्बर-7 ज्वाली(2)े, वार्ड नम्बर-8 ज्वाली(3) तथा वार्ड नम्बर-9 धान। इसी प्रकार नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में वार्ड इस प्रकार से होंगे। वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ, वार्ड नम्बर-2 बैजनाथ(1), वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ(2), वार्ड नम्बर-4 गिरथोली, वार्ड नम्बर-5 पतेहड़, वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड, वार्ड नम्बर-7 कस्बा पपरोला(1), वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला(2), वार्ड नम्बर-9 कोठी, वार्ड नम्बर-10 पपरोला और वार्ड नम्बर-11 पपरोला खास।