शिमला, 10 जून। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज प्रियव्रत शर्मा को भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाने की घोषणा की। प्रियव्रत शर्मा मूलतः धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। पूर्व में 2000 से 2010 तक जिला परिषद सदस्य रहे हैं। 2017 से जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक निर्देशक निर्वाचित किए गए । 2016 से 2017तक जिला मंडी भाजपा प्रभारी के रूप में उन्होंने काम किया । 2018 से 2019 कांगड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विस्तारक के रूप में और वर्तमान में वह शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विस्तारक के रूप में पार्टी को सेवाएं दे रहे थे।