प्राथमिक शिक्षा विभाग ने भाषा अध्यापक के 15 पद किए अधिसूचित

ऊना, 11 जून:- प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, ऊना द्वारा बैचवाइस अनुबंध आधार पर भाषा अध्यापक के 15 पद अधिसूचित किए गए हैं। भाषा अध्यापक के लिए अभ्यार्थी का बीए, बीएड के साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा (एलटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने दी।
अनीता गौतम ने बताया कि भाषा अध्यापक के 5 पदों के लिए अनारक्षित वर्ग हेतु 2001 तक का बैच, अनुसूचित जाति के दो पद हेतु 2006 बैच और अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) एक पद हेतु बैच 2007 के उम्मीदवार पात्र होगें। अनीता गौतम ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के दो पदों हेतु बैच 2003 और अन्य पिछड़ा वर्ग (आईआरडीपी) का एक पद हेतु 2006 जबकि अनुसूचित जनजाति का एक पद और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के दो पद हेतु 2005 व ओबीसी (स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित) के पद के लिये अब तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होगें।
उन्होंने बताया कि योग्य आवेदक अपना रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड (एक्स-10) तथा हिमाचली बोनाफाइड सहित 15 जून से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में संपर्क कर लें।