प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा कोविड केयर सेंटर के लिए अधिसूचित
शिमला, 13 अप्रैल। शिमला जिला आपदा प्रबंधन अध्यक्ष एवं उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला इस केन्द्र में चिकित्सा आधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करेंगे ताकि कोविड महामारी से सुरक्षा बारे जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके। यह आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।