प्रशिक्षण बैठकों में सेवा पखवाड़ा बारे तैयारी करेगी भाजपा, शिड्यूल जारी
• प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन जिला देहरा में भरेंगे जोश
• अनुराग ठाकुर ऊना, राजीव बिंदल सिरमौर पालमपुर कांगड़ा, जयराम ठाकुर मंडी सुंदरनगर, सिद्धार्थन बिलासपुर हमीरपुर नूरपुर में रहेंगे उपस्थित।
शिमला, भाजपा हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से हुआ बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल द्वारा किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कहा कि संगठन द्वारा जिला स्तरीय परिचय एवं कार्यशाला बैठकों का शेड्यूल जारी किया गया जिसमें 5 सितंबर को ऊना जिला की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश सचिव वंदना योगी उपस्थित रहेगें। इसी प्रकार 6 सितंबर को सिरमौर जिला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि धर, 7 सितंबर को देहरा जिला में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा और जिला महासू में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप एवं संजीव कटवाल, 9 सितंबर को पालमपुर जिला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल एवं प्रदेश सचिव तिलक राज शर्मा, 10 सितंबर को कांगड़ा जिला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल एवं प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक कपूर, 12 सितंबर को सुंदरनाग जिला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं महामंत्री पायल वैद्य, कुल्लू जिला में प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन परमार एवं सचिव प्रियता शर्मा और जिला किन्नौर में उपाध्यक्ष बलबीर वर्मा एवं सचिव शिशु धर्मा, 13 सितंबर को मंडी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा, लाहौल स्पीति में उपाध्यक्ष एवं विधायक विनोद कुमार एवं प्रवक्ता अखिलेश कपूर, 14 सितंबर को जिला सोलन में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ सिकंदर कुमार एवं सचिव कुसुम सदरेट, 15 सितंबर बिलासपुर जिला में प्रदेश संगठनमहांत्री सिद्धार्थन एवं सचिव संजय ठाकुर, 16 सितम्बर को जिला हमीरपुर में सिद्धार्थानं एवं उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर और 17 सितंबर को जिला नूरपुर में संगठमहमंत्री सिद्धार्थन एवं प्रवक्ता पंकज जमवाल उपस्थित रहेंगे। शिमला जिले की बैठक 29 अगस्त को हो चुकी है।
कटवाल ने कहा कि बैठक में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा बारे भी विशेष चर्चा होगी जिसमें 17 सितम्बर, 2025 को जिला एवं मंडल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम का प्रथम चरण होने, जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक शिविर में कम से कम 75 यूनिट रक्त एकत्र होंगे। द्वितीय चरण 18 सितम्बर से 02 अक्तूबर जिसमें सभी मंडलों में रक्तदान शिविर का आयोजित किए जाएगा। इसमें अधिक से अधिक युवाओं और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी को सुनिश्चित होगी। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान देकर प्रोत्साहित करेंगे और उनकी नाम व ब्लड ग्रुप सहित सूची बनाना।
इसी प्रकार से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें विद्यालय, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, पार्क, ऐतिहासिक स्थलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलेगा । स्थानीय निकाय, स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित होगी और स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाया जाएगा ।