हमीरपुर, 12 जून। जिला में आज कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित पांच और व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाएं, दो बच्चे एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है। यह सभी झांसी से लौटे और यहां कोरोना संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क हैं। संक्रमित व्यक्तियों को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें सुजानपुर तहसील के छनेर क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला व उसका 10 वर्षीय बेटा, 59 वर्षीय बुजुर्ग एवं उनकी 57 वर्षीय पत्नी एवं एक 9 वर्षीय बच्ची शामिल है। इनमें से प्रथम चार गत 09 जून, 2020 को संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं और बच्ची भी उसकी नजदीकी रिश्तेदार है। यह व्यक्ति झांसी से 29 मई, 2020 को लौटा था और गृह-संगरोध में रखा गया था। गत 09 जून, 2020 को संक्रमण की पुष्टि के उपरांत इस व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजा गया था। इस व्यक्ति की पत्नी व बेटा उसके साथ ही झांसी से लौटे थे और उसके माता-पिता व एक अन्य बच्ची भी उसके प्राथमिक सम्पर्कों में शामिल हैं। 000 Attachments area
|
हमीरपुर के सुजानपुर से एक ही परिवार के पांच सदस्यो की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। यह सभी लोग कुछ दिन पहले झाँसी से लौटे थे। रिपोर्ट आने के बाद सभी सदस्यों को काविड हास्पिटल में भर्ती किया गया है।
Positive
1 from Chamba
5 from Hamirpur
Total 6 Since last Bulletin