पुलिस सब-इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत
शिमला, 23 मई। हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर धनी राम की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के मुताबिक धनीराम सीआईडी की पंडोह यूनिट में तैनात था और कोरोना के इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। बीती रात धनीराम की मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस के सभी रैंकों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने धनी राम की आक्समिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक व विभाग के प्रवक्ता भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना से अब तक पुलिस के छह जवानों की मौत हो चुकी है। इनमें धनीराम के अलावा धमेश्वर, चंद्रशेखर, नंदा देवी, घनश्याम और रामलाल शामिल है।