पालकवाह कोविड अस्पताल में म्यूजिक सिस्टम
सकारात्मकता के बीच हो रहा मरीजों का उपचार
शिमला, 1 जून। ऊना जिला के पालकवाह अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीज जहां वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं उनमें सकारात्मकता का संचार करने के लिए ऐसे ही भजनों व धार्मिक गीतों को सहारा लिया जा रहा है। कोविड अस्पताल पालकवाह में वार्ड के अंदर धार्मिक गीत बजाए जा रहे हैं ताकि मरीजों का मनोबल बना रहे।
पालकवाह अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि राष्ट्रीय एकता मंच के माध्यम से हमें अस्पताल के लिए म्यूजिक सिस्टम मिले हैं। जिन पर हम सुबह व शाम आधे घंटे के लिए धार्मिक गीत चलाते हैं ताकि संक्रमित मरीजों में सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहे। साथ ही संगीत पर वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं जिससे एक-दूसरे का हौसला बढ़ता है।
कोविड-19 वायरस से मुकाबला करने के लिए मरीज में दृढ़ इच्छा शक्ति, आत्मबल, हौसला व ईश्वर में विश्वास होना बेहद आवश्यक है। दवाएं जहां अपना काम करती हैं, वहीं दोबारा जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रबल इच्छा दवाओं का असर दोगुना कर देती है। सकारात्मकता का संचार करने के लिए संगीत व ईश्वर की भक्ति कारगर होती है।
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रेरक गीतों को सुनकर जहां मरीजों को नई ऊर्जा मिल रही है, वहीं वह निराशा एवं अवसाद से भी बाहर आ रहे हैं। कई बार मरीजों का उपचार लंबा चलता है, जिससे माहौल में कहीं न कहीं नकारात्मकता आती है। इसलिए पालकवाह कोविड अस्पताल में म्यूजिक सिस्टम लगाकर प्रेरक गीत एवं भजन बजाए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।