शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप

शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप
पार्थिव और प्रज्ञा बने शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियन
शिमला, 28 जुलाई।
शिमला जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप सोमवार को शिमला में संपन्न हो गई। 6 दिवसीय इस चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने की। सुरेंद्र चौहान ने इस मौके पर कहा कि वह शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनाने का मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उठाएंगे और मौजूदा इंदिरा गांधी खेल परिसर के साथ स्थित खाली जमीन पर यह इनडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास करेंगे। महापौर ने इस मौके पर शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
आज संपन्न शिमला जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में पार्थिव और महिला वर्ग में प्रज्ञा वर्मा शिमला जिला चैंपियन बनी। पार्थिव ने अमन को दो सीधे सेटों में पराजित किया। जबकि प्रज्ञा वर्मा ने यक्षिता सामरा को पराजित किया। पुरुषों के डबल मुकाबले में कर्ण नेगी और समक्ष शिमला जिला चैंपियन बने। उन्होंने हिमांशु परमार और पार्थिव को पराजित किया। महिलाओं के डबल मुकाबले में यक्षिता सामरा और इवा जोगटा शिमला जिला चैंपियन बनी। उन्होंने प्रज्ञा वर्मा और पाखी की जोड़ी को पराजित किया। अंडर-19 लड़कों के एकल मुकाबले में प्रियांशु भारद्वाज शिमला जिला चैंपियन बने। उन्होंने सार्विक गांगटा को पराजित किया। अंडर-19 महिलाओं के एक मुकाबले में प्रज्ञा वर्मा चैंपियन बनी जबकि यक्षिता उपविजेता रही। महिलाओं के अंडर-19 डबल मुकाबले में यक्षिता और एवा विजेता जबकि तन्वी और रितिका उपविजेता रही। लड़कों के अंडर-19 डबल मुकाबले में हर्षवर्धन और परनीत की जोड़ी विजेता बनी जबकि दक्ष और सार्विक उप विजेता रहे। लड़कों के अंडर 17 वर्ग में विश्वजीत सिंह शिमला जिला के चैंपियन बने। उन्होंने हर्षवर्धन को पराजित किया। लड़कों के अंडर 17 डबल मुकाबले में विश्वजीत और विराट की जोड़ी विजेता जबकि हर्ष और विकेश की जोड़ी उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर 17 एकल मुकाबले में रितिका शर्मा विजेता तन्वी उपविजेता बनी। अंडर 17 मिक्स डबल मुकाबले में ईवा और हर्षवर्धन की जोड़ी विजेता और आशीष व अनन्या की जोड़ी उप विजेता रही। लड़कियों के अंडर17 डबल मुकाबले में तन्वी और सोनाक्षी की जोड़ी विजेता जबकि रितिक और शगुन की जोड़ी उप विजेता रही।