शिमला, 6 मई। पायनियर इमपैक्स (सेफशील्ड) बद्दी, जिला सोलन के सौरभ गुप्ता, अमित शर्मा, और अमन गुप्ता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज शिमला में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये के चैक के अलावा एक लाख सेफशील्ड सर्जिकल मास्क भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारियों को इस फंड में उदारतापूर्वक अंशदान के लिए प्रेरित करेगा। इस धनराशि का उपयोग आवश्यकता के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाएगा।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य डा. सुशांत देष्टा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।