क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार पर्यटन नगरी शिमला
शिमला, 24 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटक नगरी शिमला क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार है। कोरोना संक्रमण के बावजूद पर्यटन नगरी शिमला में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए आज से ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और शहर के मुख्य इलाकों के होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि इस बार शिमला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद फिर अधूरी रह जाएगी क्योंकि राज्य में मौसम लगातार साफ बना हुआ है और मौसम विभाग ने भी 26 दिसंबर से राज्य में मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है।
पहाड़ों पर इस बार सर्दियों ने समय से पहले दस्तक दी है। ऐसे में कोरोना के कारण भारी मंदी के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग को उम्मीद थी कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर प्रदेश में बर्फबारी होती है तो उनकी मंदी का दौर टूटेगा भले ही थोड़े दिनों के लिए ही क्यों न। हालांकि क्रिसमस के मौके पर प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भीड़ से पर्यटन उद्योग में कुछ तेजी जरूर आई है लेकिन राज्य के दूरदराज के पर्यटक स्थल अभी भी पर्यटकों के इंतजार में है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार क्रिसमस मनाने के लिए केवल प्रमुख पर्यटक स्थलों पर ही पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है जबकि दूरदराज के इलाकों में स्थित पर्यटक स्थल अभी भी पर्यटकों के इंतजार में है।
प्रदेश की राजधानी शिमला में माल रोड और मुख्य सड़कों के आसपास स्थित होटल हालांकि सैलानियों से गुलजार हो गए हैं लेकिन शहर के ही दूरदराज के कोनों में स्थित होटल, अतिथि गृह और होम स्टे अभी भी खाली पड़े हैं।
इस बीच शहर में पिछले दिनों बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते होटलों में इस बार जश्न औपचारिक ही होगा। प्रदेश सरकार ने शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है। नतीजतन पर्यटकों को इस बार आधी रात तक मस्ती करने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि सरकार ने कर्फ्यू में एक घंटे की राहत जरूर दी है और अब दस बजे तक स्थानीय लोग तथा पर्यटक घर से बाहर घूम सकेंगे।
26 दिसंबर से करवट बदलेगा मौसम
हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव के चलते 26 दिसंबर से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक 26 दिसंबर को राज्य के अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है जबकि 27 और 28 दिसंबर को राज्य के अनेक स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी होगी। इस दौरान बर्फबारी के राज्य के पर्यटक स्थलों तक उतरने की भी संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश वासियों को जोरदार ठंड का भी सामना करना पड़ेगा।