पण्डोह डैम के गेट कभी भी खोले जा सकतेे हैं: श्रवण मांटा
दरिया के किनारे न जाएं लोग
मण्डी, 12 जून: अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा ने बताया कि गर्मी के मौसम के दौरान पहाड़ों पर पड़ी बर्फ पिंघलने के कारण पण्डोह डैम का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने जानकारी दी है कि बढ़ते जल स्तर के कारण पण्डोह डैम के स्पिलवे गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि दरिया के किनारे न जाएं ओर पूरी एहतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो।