शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंत्रीमंडल में तीन और नए मंत्री शामिल हो गए हैं। वीरवार को राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी और राजेंद्र गर्ग ने मंत्री पद की शपथ ली है। जिससे अब कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अभी तक तीनों मंत्रियों को विभागों का जिम्मा नहीं सौंपा है। शपथ ग्रहण के बाद सरकार की कैबिनेट मीटिंग होनी हैं उम्मीद है कैबिनेट मीटिंग के समय ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटबारा हो सकता है। सरकार में मंत्री पद पाने के लिए कई नेता लॉबिंग में जुटे थे लेकिन मुख्यमंत्री ने नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया, पांऊंटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग को मंत्रीमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है। जिससे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को दूसरे मंत्री के रुप में राकेश पठानिया मिले तो बिलासपुर का पहला मंत्री राजेंद्र गर्ग के रुप में मिला। वहीं सिरमौर जिले को सुखराम चौधरी के रुप में मंत्री मिला है।