शिमला, 24 मार्च। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अभी तक किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पीछे रह गए थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान सरकार को भरपूर सहयोग दिया है जो हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि दिवंगत रामस्वरूप शर्मा के निधन से मंडी विधानसभा क्षेत्र और रामपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूरा सहयोग दिया था।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रामपुर क्षेत्र के 15 प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य भाजपा में शामिल हुए। इनमें प्रधान अमृत मेहता, निशा देवी, संतोष कुमार, निशा देवी और उप-प्रधान राजेश्वर कायथ, कमलेश और पदम दास तथा वार्ड सदस्य गोपी चंद, रोशन, कपिल, राजेन्द्र, प्रोमिला, सुनीता और बीडीसी सदस्य मंगत राम, टीआर आजाद आदि शामिल हैं।
भाजपा मंडलाध्यक्ष भीमसेन ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए टिक्कर-खमाडी सड़क के शीघ्र निर्माण का आग्रह किया।
पूर्व मंत्री सिंघी राम, कैलाश फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज लाल, बीडीसी अध्यक्ष प्रीत मंगल और उपाध्यक्ष शमशेर सिंह खूंद भी इस अवसर पर उपस्थित थे।