हिमाचल में पंचायत चुनाव

हिमाचल में पंचायत चुनाव

शिमला, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में तीन चरणों में 17, 19 और 21 जनवरी को हुए पंचायत चुनावों में विजयी हुए पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का सिलसिला आरंभ हो गया है। इन चयनित प्रतिनिधियों के लिए खंड स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ये लोग पंचायतों में अपना कार्यभार संभाल सकें। इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिला के घुमारवीं विकासखंड और किन्नौर जिाला के कल्पा विकासखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों तथा बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

जिला बिलासपुर के घुमारवीं विकास खंड के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को उपमंडलाधिकारी शशि पाल शर्मा ने सभी प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उपस्थित नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान व बी डी सी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। गर्ग ने कहा कि पूरी पंचायत की जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जन प्रतिनिधि विकास कार्यों को करवाएं। लोकतंत्र में सहभागिता निभाने की उन्हें जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज व्यवस्था में हर पंचायत को मजबूत बनाने के लिए शक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व सभी प्रत्याशी अपना विजन लेकर जनता के पास जाते हैं, जनता अपने विवेक का प्रयोग कर प्रत्याशी का चुनाव करते हैं। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि को बिना किसी भेदभाव और पक्षपात से पूरे इलाके के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

उधर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनींद्र कुमार ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में पंचायत समिति कल्पा के नव-निर्वाचित सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त उपमण्डलाधिकारी कल्पा ने बचत भवन में कल्पा उपमण्डल के तहत आने वाले प्रधानों व उपप्रधानों को भी सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

किन्नौर 9 जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई शपथ

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने आज नवनिर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में जिला के 9 सदस्यों ने भाग लिया जबकि एक सदस्य अस्वस्थ होने के कारण शपथ नहीं ले सका। उपायुक्त ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 30 जनवरी को निश्चित किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास अभिकरण किन्नौर की परियोजना अधिकारी जयवंती ठाकुर व जिला पंचायत अधिकारी भी उपस्थित थे।