छात्र-अभिभावक मंच का शिक्षा निदेशालय पर हल्ला बोल

छात्र-अभिभावक मंच का शिक्षा निदेशालय पर हल्ला बोल

शिमला, 16 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के साथ-साथ सभी तरह के अन्य फीस वसूलने के खिलाफ आज शिक्षा निदेशालय पर हल्ला बोला। मंच सरकार से निजी स्कूलों द्वारा छात्रों अभिभावकों की मानसिक प्रताड़ना को रोकने की मांग कर रहा है। मंच ने इस हल्ला बोल के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि अभिभावकों से पूर्ण फीस वसूली के निर्णय को सरकार ने वापिस नहीं लिया तो उसे उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।

मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया कि मनाही के बावजूद निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा एन्यूअल चार्जेज, कंप्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास रूम और अन्य शुल्क की वसूली कर रहे हैं। इससे कोरोना काल में अभिभावकों को भारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वसूली के खिलाफ मंच 21, 24 और 28 दिसंबर को प्रदेश भर में रोष प्रदर्शन करेगा। उन्होंने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रदेश के 6 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों से निजी स्कूलों की पूर्ण फीस उगाही का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि निजी स्कूल प्रबंधक अध्यापकों को संदेश भेजकर उनके बच्चों को स्कूल से बाहर करने तथा परीक्षा में न बैठने देने की धमकी दे रहे हैं। मेहरा ने कहा कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना पर तभी रोक लग सकती है जब सरकार अधिसूचना जारी करे।