नाहन बंद के दौरान टेट की परीक्षा दे सकेगे अभ्यार्थी  – डीएम

नाहन 24 जूलाई- जिला सिरमौर में 26 जुलाई, 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टेट की परीक्षा आयोजित की  जा रही है। यह परीक्षा  नाहन के दो परीक्षा केन्द्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) नाहन   में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं पर 24 जुलाई को प्रशासन की ओर से जारी नाहन बंद के आदेश लागू नहीं होंगे। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दिए।