नवोदय परीक्षा के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

हमीरपुर 26 अक्तूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी, जिला हमीरपुर के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हमीरपुर जिला के प्रत्येक खंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है।
नवोदय विद्यालय डुंगरी के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2008 से पहले या 30 अप्रैल 2012 बाद का नहीं होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए नवोदय विद्यालय में हैल्प डैस्क भी स्थापित किया है। आवेदन संबंधी प्रक्रिया के लिए हैल्प डैस्क के मोबाइल नंबर 94211-55686 और 94595-55329 पर संपर्क किया जा सकता है।