धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
शिमला, 11 मार्च। हिमाचल प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व आज धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहीं और वे शिवलिंग की पूजा की। हालांकि इस दौरान मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल का कोई खास पालन नहीं हो पाया। मंदिरों में श्रद्धालुओं को भले ही तिलक और प्रसाद नहीं दिया जा रहा है लेकिन भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं है। आज शिवरात्रि के चलते अधिकांश मंदिरों में खूब भीड़ उमड़ी और दिन भर श्रद्धालुओं ने भोले के जयकारे लगाए। अधिकांश शिव मंदिरों में आज भंडारे का आयोजन किया गया और लोगों को शिव का प्रसाद भी बांटा गया। शिवरात्रि के मौके पर लोगों ने शिवालय में पूजा करने के साथ-साथ पवित्रों सरोवरों और नदियों में डूबकी भी लगाई।
उधर शिवरात्रि का मुख्य समारोह मंडी में हुआ जहां अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आज से शुरू हो गया है। ये महोत्सव सात दिनों तक चलेगा।