बर्फबारी ने खोली सरकार की पोल

बर्फबारी ने खोली सरकार की पोल

सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद, शिमला शहर में भी सामान्य नहीं हो पाया यातायात

शिमला, 6 फरवरी । हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन धूप खिलने और मौसम के साफ बने रहने के बावजूद बर्फबारी के बाद की दुश्वारियां लगातार बरकरार हैं। राजधानी शिमला सहित जिले के ऊपरी हिस्सों में जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है और शिमला में भी यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। इसके चलते आज तीसरे दिन भी लोगों को पैदल ही गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। शिमला शहर के कई हिस्सों में अभी भी बिजली गुल है। शिमला को पेयजल आपूर्ति करने वाले अश्वनी खड्ड गुम्मा-चुरट और चेहड़ में भी बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते शिमला के लिए पानी की पंपिंग बुरी तरह प्रभावित हुई है। आज शिमला में केवल 21 एमएलडी पानी ही पहुंच पाया जबकि जरूरत 50 एमएलडी पानी की है। ऐसे में शिमला जल निगम शहर में अब वैकल्पिक दिनों में ही पानी की आपूर्ति कर रहा है।

भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश में 2000 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मौसम खुलने के कारण भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों की बहाली के कार्य में हालांकि तेजी आई है, लेकिन कई सड़कें अभी भी बंद हैं। लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक आज राज्य भर में 3 नेशनल हाइवे और 281 सड़कें बंद रहीं। इनमें सबसे अधिक 113 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरुद्ध हैं। शिमला जिला में 85, कुल्लू में 53, मंडी में 13, किन्नौर में 12, सिरमौर में 3 और चम्बा में 2 सड़कों पर आवाजाही ठप्प है। अप्पर शिमला की अधिकतर सड़कें छोटे वाहनों के लिए तो बहाल हो गई हैं लेकिन सड़कों में फिसलन ज्यादा होने के कारण एचआरटीसी ने फिलहाल बस सेवा बहाल नहीं की है।

लोकनिर्माण विभाग अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। राजधानी शिमला में सर्कुलर रोड पर आज दोपहर बाद आंशि रूप से यातायात बहाल हो पाया है जबकि विक्ट्री टनल से संजौली सड़क पर आज तीसरे दिन भी यातायात बंद रहा। इस बीच तीन दिन पूर्व हुई भारी बर्फबारी के बाद अब प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय क्षेत्र किन्नौर और लाहौल स्पिति में फिर से खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 12 फरवरी तक प्रदेश में कहीं भी बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माईनस में चला गया है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम पारा -13.7, किन्नौर के कल्पा में -6, मनाली में -2.4, कुफरी में -0.7, सोलन में शून्य, भुंतर में 0.5, शिमला व मंडी में 1, डलहौजी में 1.1 और सुंदरनगर में 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया।